अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

Exclusive Big-Breaking Dhindora24: 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी रोशन चंद्राकर को हाईकोर्ट से मिली जमानत, देश नहीं छोड़ने की सलाह, पढ़े पूरी खबर..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी राईस मिलर कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट से आरोपी रोशन चंद्राकर को यह जमानत मिली है। मामले में आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को इससे पहले जमानत मिल चुकी है। घोटाले में 2 अन्य आरोपी अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर अभी भी जेल में बंद है। आरोपी रोशन चंद्राकर को पासपोर्ट जमाकर देश नहीं छोड़ने की हिदायत कोर्ट ने दी है। साथ ही कानूनी प्रक्रिया और जांच में सहयोग करने की भी हिदायत दी गई है। बता दें कि, ईडी ने 15 मई 2024 को रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 27 मई को रोशन को रायपुर जेल में दाखिल किया गया। प्रशासनिक आधार पर 7 जनवरी 2025 को आरोपी को महासमुंद जिला जेल में शिफ्ट किया गया। 8 माह जेल में बिताने के बाद, हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर आज महासमुंद जिला जेल से रोशन चंद्राकर रिहा हुए। 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में EOW और ED ने की है यह बड़ी कार्रवाई की है। जिसका मामला अब कोर्ट में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button