अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

नकली नोट खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के एक नाबालिग बालक सहित 03 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

500-500 रूपयें के 4,44,000 रूपयें के नकली नोट बरामद

Related Articles
   महासमुन्द जिले में विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना महासमुन्द क्षेत्रांतर्गत नकली नोट खपाने/छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है। जिसके तारतम्य् में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर शेख आरिफ हुसैन (IPS) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में सायबर सेल एवं जिले समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा क्षेंत्र में मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान सूचना मिली थी कि नकली नोट छापकर उसे खपाने की फिराक में कुछ लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द यात्री प्रतिक्षालय के आसपास नकली नोट का खपाने के फिराक में घुम रहे है। 

उक्त सूचना पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली की टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द में घेराबंदी कर इंतजार करने लगी। पुलिस की एक टीम बस स्टैण्ड महासमुन्द के आसपास सादी वर्दी में मुखबीर द्वारा बतायें संदिग्ध नकली नोट खपाने वाले लोगो का इंतजार करने लगी सादी वर्दी में लगी टीम ने बस स्टैण्ड महासमुन्द में लगी टीम को सूचना दी कि मुखबीर द्वारा बताये गये हुलियें से मिलते हुयें 03 लोग बस स्टैण्ड महासमुन्द में आ गये है। जिसे टीम के द्वारा 03 व्यक्ति को घेराबंदी कर दौडाकर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 01. आपचारी बालक, 02. राम लखन कैवर्त पिता पंचराम कैवर्त उम्र 47 वर्ष सा. ग्राम सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना विधान सभा जिला रायपुर तथा 03. पवन कुमार पिता स्व. सीताराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ, राजनांदगांव का निवासी होना बताया।

पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुंद जिलें में आने का कारण पूछा गया वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त व्यक्तियों का तलाशी लिया गया तो उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम के बारे में उनसे पूछताछ किया तो वे कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाये। टीम के द्वारा जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथम दृष्टया ही नकली प्रतीत होते थे। टीम ने जब नकली नोटो के बारे में जब उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे। टीम ने जब तीनों आरोपीयों से पृथक-पृथक गहन पूछताछ किया गया जिससे अंततः तीनों आरोपी टूट गये और आरोपी रामरखन कैवर्त ने बताया कि ओडिशा से 500000 रूपये के नकली नोट लेके आना तथा आपस में बाट कर अपने साथी पवन कुमार साहू व विधि से संघर्षरत बालक को बाँट देना बताया जिसमें से पवन कुमार साहू लगभग 53000 रूपये के नकली नोट को मार्केट में खपा देना बताया। बाकी बचे शेष राशि को दिनांक 19.02.2023 को 03 आरोपी रायपुर से बस में बैठ कर महासमुन्द बस स्टैण्ड पहुचे और बस स्टैण्ड में आस पास के लोगो से 500 रूपये के असली नोट के बदले 5000 रूपये के नकली नोट खपाने हेतु रखे थे।

पुलिस टीम के द्वारा आरोपी रामलखन कैवर्त के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. IRH का 100 नग, 4KF का 100 नग, IMW का 26 नग तथा विभिन्न सिरियलों के 68 नग कुल 294 नग नकली नोट जुमला 147000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी पवन कुमार साहू से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 2PE का 100 नग, 4KF का 105 नग, 4RA का 195 नग कुल 400 नग नकली नोट जुमला 200000 रूपये के नकली नोट तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के पास से 500-500 रूपये के विभिन्न सिरियल क्रं. 4KF का 30 नग, 4RA का 64 नग, 9NG का 100 नग कुल 194 नग नकली नोट जुमला 97000 रूपये के नकली मिला। आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 500-500 रूपये के 888 नग कुल कीमती 444000 रूपये के नकली नोट एवं 03 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल कीमती 40000 रूपये कुल जुमला कीमती 484000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों के विरूघ्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध/धारा 489(ख)(ग), 34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है।

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, उनि0 विनोद शर्मा, सउनि0 प्रकाश नंद प्रआर मिनेश धु्रव आर0 रवि यादव, डिग्री लाल नंद, हेमंत नायक, संतोष सावरा, संदीप भोई, देव कोसरिया, विकास चन्द्राकर, जितेन्द्र बाघ, रमाकान्त साहू, अभिषेक राजपूत द्वारा की गई।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button