छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महासमुंद पहुंचे विधायक सत्यनारायण शर्मा का किसान कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस भवन चौक में किया आतिशी स्वागत

सत्यनारायण शर्मा ने कहा, किसान हित में सरकार कर रही है काम, किसान कांग्रेस दिला रही योजनाओं का लाभ

महासमुंद – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा आज महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम टोंगा में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में सत्यनारायण शर्मा शिरकत करने पहुंचे हुए हैं। इससे पहले उनके महासमुंद आगमन पर शहर के कांग्रेस भवन चौक में किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका अतिशी स्वागत किया। इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन भी मौजूद रहे। महासमुंद पहुंचे सत्यनारायण शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, किसानों की खुशहाली के लिए हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा काम किया है। सबसे ज्यादा धान की खरीदी छत्तीसगढ़ में हो रही है। इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है। किसानों के लिए सरकार ने कई उपयोगी योजनाएं बनाई है। जिससे किसान लाभ ले रहे हैं और वही पैसा मार्केट में आ रहा हैं। जिससे चारों तरफ तरक्की हो रहा है। उन्होंने कहा कि, किसान कांग्रेस के हमारे साथी हमेशा किसानों के हित में काम करते हैं, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हर योजना का लाभ दिलाने किसानों के प्रति समर्पित है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button