रायपुर संभागछत्तीसगढ़
Trending

किसानों का सुपर किफायती कीटनाशक उपाय देखकर हो जाएंगे हैरान, 5 हजार रुपये प्रति एकड़ हो रहा फायदा

महासमुंद जिले के कुछ किसान बढती लागत को कम करने के लिए एक नवाचार करते हुवे कीटनाशक दवाओ का इस्तेमाल बंद

महासमुंद: super economical pesticide खेती किसानी मे बढती लागत ने जंहा किसानो की कमर तोड दी ,जिसके कारण किसान खेती किसानी से विमुख हो रहे है । ऐसे समय मे महासमुंद जिले के कुछ किसान बढती लागत को कम करने के लिए एक नवाचार करते हुवे कीटनाशक दवाओ का इस्तेमाल बंद करके खुद के बनाये कीटनाशक का इस्तेमाल कर रहे है । जिसकी लागत 300 रुपये आती है । इससे इन किसानो को प्रति एकड लगभग 4 से 5 हजार रुपये की बचत हो जा रही है और पैदावार भी अच्छी मिल रही है‌।

इन पदार्थो से मिलकर बनता है सुपर किफायती कीटनाशक

आप को बता दे कि जिला मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर बसा है ग्राम पंचायत झालखम्हरिया और इस ग्राम पंचायत का आश्रित गांव है सिरगिडी । जहाँ की आबादी लगभग 500 के आसपास है । इस गांव के आधा दर्जन किसान पिछले तीन वर्षो से बाजार से कीटनाशक दवायें खरीदकर अपने खेतो मे छिडकाव नही कर रहे है । बल्कि इन्होने 5 एकड़ खेती के लिए 1.5 Lt गोमूत्र , कर्रा , नीम , धतुरा , कनेर , गुडहर का पत्ता , लहसून 500 ग्राम , लाल मिर्च 500 ग्राम , नमक 2 किलो , तम्बाकू 500 ग्राम मिलाकर कीटनाशक तैयार किये है ।

Related Articles

जिसकी लागत लगभग 300 रुपये है । उसके बाद अपने फसलो मे तीन बार छिडकाव करते है । इससे इनके फसलो मे कीट प्रकोप ,तनाछेदक आदि नही लगते है । इस प्रकार ये किसान लगभग 25 से 30 एकड की फसल ले रहे है । उत्पादन भी प्रति एकड 20 से 25 क्विंटल ले रहे है । ऐसा करने से इन किसानो की लागत कम हो गयी ,जो दूसरे किसानो के लिए प्रेरणा है । किसानो का कहना है कि अगर सभी किसान भाई इस तरह कीटनाशक बनाकर अपने फसलो मे छिडकाव करेगे तो उनकी लागत कम हो जायेगी और उत्पादन अच्छा मिलेगा ।

Dhindora 24

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button