छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी रायगढ़ में चल रहे नालंदा परिसर प्रोजेक्ट्स की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी रायगढ़ में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में टाइमलाइन और गुणवत्ता पर फोकस करते हुए सभी एजेंसीज अपने प्रोजेक्ट्स का काम तेजी से पूरा करते चलें।

1748271121 c07e8c878761e57746b2

वित्त मंत्री श्री चौधरी नालंदा परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे। यहां मुख्य भवन के साथ किड्स लाइब्रेरी के फाउंडेशन का काम चल रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाते हुए बारिश के पहले प्लिंथ लेवल तक का काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे ऑक्सीजोन पार्क के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने पार्क के चारों ओर की सड़क को बारिश से पहले तैयार करने और जल निकासी के लिए नालियों को अपग्रेड करने के लिए कहा। पार्क परिसर में वृक्षारोपण की तैयारियां भी समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

वित्त मंत्री श्री चौधरी ने पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में लगने वाले बाजार का भी निरीक्षण किया। नगर निगम आयुक्त को इसे व्यवस्थित करने के लिए कहा। जिससे यहां व्यवसायियों की संख्या बढ़े और आस-पास के लोगों को खरीददारी के लिए बेहतर विकल्प मिले। इसी के साथ उन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी संचालित बाजारों को व्यवस्थित करने व जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा।

इस दौरान रायगढ़ महापौर जीवर्धन सिंह चौहान, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

1748271154 f123dba9331da1934356

बालसमुंद तालाब के सौंदर्यीकरण की तैयारी, पहाड़ मंदिर इको ट्रेल से जुड़ेगा

वित्त मंत्री श्री चौधरी पहाड़ मंदिर मार्ग स्थित बालसमुंद तालाब के निरीक्षण में पहुंचे। इस तालाब का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब में डिसिल्टिंग के साथ ही यहां अच्छी लैंडस्केपिंग की जाए और चारों ओर वॉक वे बनाया जाए। उन्होंने इसके लिए सस्टेनेबल प्लानिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पहाड़ मंदिर से जोड़ते यहां इको ट्रेल भी बनाया जाना है। इसकी कार्ययोजना भी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।

शहर में बनेगा एक और ऑक्सीजोन, वित्त मंत्री श्री चौधरी ने किया निरीक्षण

रायगढ़ में एक और ऑक्सीजोन पार्क बनने जा रहा है। यह कबीर चौक के पास बनेगा। इसके लिए किसान राइस मिल की खाली जगह को चिन्हांकित किया गया है। वित्त मंत्री श्री चौधरी अधिकारियों के साथ इस जगह का भी मुआयना किया। यहां ऑक्सीजोन तैयार करने के लिए नगर निगम द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना और लेआउट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द सारी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए प्रोजेक्ट का जमीनी क्रियान्वयन शुरू करें। उन्होंने कहा कि यहां पार्क के प्रवेश द्वार के समीप ही पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान रखें और बाहर की ओर चौपाटी का निर्माण करवाएं। जिससे लोगों को खान-पान की सुविधा मिलने के साथ ही पार्क के संचालन हेतु नगर निगम आय भी अर्जित कर सकेगा।

बाबा धाम कोसमनारा को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले मार्ग का जल्द होगा कायाकल्प

कोसमनारा में मुख्य सड़क से बाबा धाम को जाने वाली सड़क को सुधारकर डामरीकृत किया जाएगा। जिससे यहां आने  वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में सुविधा हो। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के साथ जल्द इस सड़क का काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ मंदिर परिसर और आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने आवश्यक इंतेजाम हेतु मंदिर समिति और ग्राम पंचायत को आपसी समन्वय से काम करने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button