छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

लभरा स्थित सोहम हॉस्पिटल में नवरात्रि पर्व पर 2 अक्टूबर तक होगा मरीजों का निःशुल्क परामर्श सेवा

महासमुंद। जिले के लाभरा खुर्द स्थित सोहम हॉस्पिटल में इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पर विशेष पहल की जा रही है। 22 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे 10दिनों तक अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इस अवधि में डॉ. युगल चन्द्राकार (एम.डी. एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. सोमी चन्द्राकार (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. गौरव साहू (एमबीबीएस, एमएस ऑर्थोपेडिक्स) अपनी सेवाएँ निशुल्क प्रदान करेंगे।
डॉ. युगल चन्द्राकार, डॉ. सोमी चन्द्राकार और डॉ. गौरव साहू प्रतिवर्ष नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर यह परंपरा निभाते आ रहे हैं। उनका मानना है कि नवरात्रि केवल धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि समाज सेवा और जनकल्याण के लिए भी प्रेरणा का अवसर है। इसलिए इन नौ दिनों में वे अपनी विशेषज्ञता का लाभ मरीजों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराते हैं।
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि इस निःशुल्क परामर्श शिविर में सभी प्रकार की बीमारियों के मरीज शामिल हो सकते हैं। चाहे मरीज सामान्य रोगों से पीड़ित हों या गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हों, वे चिकित्सकों से उचित मार्गदर्शन और उपचार संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ टीम के सहयोग से मरीजों को संपूर्ण देखभाल मिलेगी।
नवरात्रि के दौरान यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी। अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक कारणों से कई मरीज समय पर डॉक्टर से परामर्श नहीं ले पाते। लेकिन इस अवधि में उन्हें यह अवसर मिलेगा कि वे अनुभवी डॉक्टरों से बिना किसी शुल्क के अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा कर सकें और आवश्यक उपचार का सुझाव प्राप्त कर सकें।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नवरात्रि के नौ दिनों में बड़ी संख्या में मरीजों के आने की संभावना है। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षालय और परामर्श कक्षों में अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की गई है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
डॉ. युगल चन्द्राकार ने बताया कि यह पहल केवल परामर्श तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि मरीजों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, उचित आहार, योग एवं ध्यान की महत्ता पर भी जानकारी दी जाएगी। उनका मानना है कि बीमारी से बचाव इलाज से अधिक महत्वपूर्ण है, और नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर यह संदेश समाज तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है।

डॉ. सोमी चन्द्राकार ने कहा कि विशेष रूप से महिलाओं और गर्भवती माताओं के लिए यह निःशुल्क परामर्श बेहद लाभकारी रहेगा। अक्सर महिलाएँ अपनी समस्याओं को नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन इस अवधि में वे बिना किसी झिझक के आकर अपनी जाँच और सलाह ले सकती हैं।

वहीं डॉ. गौरव साहू (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) ने बताया कि हड्डियों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याएँ बहुत आम हैं। कई मरीज दर्द और तकलीफ़ को सहते रहते हैं लेकिन समय पर परामर्श नहीं लेते। इस शिविर में वे निःशुल्क जाँच और मार्गदर्शन प्राप्त कर पाएँगे।

समग्र रूप से देखा जाए तो सोहम हॉस्पिटल की यह पहल स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में सराहनीय कदम है। नवरात्रि पर्व को समाज सेवा से जोड़ते हुए डॉक्टरों ने यह साबित किया है कि चिकित्सक केवल रोगों का इलाज ही नहीं करते, बल्कि सामाजिक दायित्व निभाते हुए जनकल्याण में भी अग्रसर रहते हैं।

Related Articles

Back to top button