चोरहाडीह पनखट्टी तालाब के पास सजा था जुए का फड़, आरंग पुलिस ने दबिश देकर 52 परियों के 6 दीवानों को किया गिरफ्तार
मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
रायपुर : रायपुर जिले के आरंग पुलिस ने जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम चोरहाडीह पनखट्टी तालाब के पास सजे जुए के फड़ में दबिश देकर 52 परियों के 6 दीवानों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से 40 हजार नगदी रकम और 52 परियों को भी जब्त किया गया है। सभी पर आरंग थाने में जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम चोरहाडीह पनखट्टी तालाब, धरमदास बंजारे के घर के पास जुआ चल रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी आरंग निरीक्षक राजेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने मौके पर जुआ रेड कार्यवाही की। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जहां 10-12 जुआड़ी जुआ खेल रहे थे, घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 06 जुआरियों को मौके पर पकड़े साथी ही कुछ जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग निकले। मौके पर पकड़े गये सभी जुवाड़ियो के फड़ एवं पास से नगदी रकम 40,000 रू तथा 52 पत्ती तास जप्त किया गया है।
जुआ खेलते ये जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने मौके पर जुआ खेलते नदी रकम के साथ इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें – (01) होरीलाल भारती पिता खेलावन भारती उम्र 28 साल साकिन गुखेरा थाना आरंग जिला रायपुर, (02) प्रहलाद साहू पिता शत्रुहन लाल साहू उम्र 43 साल साकिन पिपरहट्ठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, (03) चन्द्रप्रकाश ठाकुर पिता गंगा प्रसाद उम्र 40 साल साकिन पिपरहट्ठा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, (04) राधेश्याम साहू पिता स्व0 रामचरण साहू उम्र 51 साल साकिन फरफौद थाना आंरग जिला रायपुर, (05) गौतम सोनवानी पिता राम भरोसा सोनवानी उम्र 49 साल साकिन चोरहाडीह थाना आरंग जिला रायपुर और (06) लक्ष्मण दास जांगडे पिता मंगला दास जांगडे उम्र 49 साल साकिन चोरहाडीह थाना आरंग जिला रायपुर शामिल है।
जुए की कार्रवाई में इनका रहा योगदान
ग्राम चोरहाडीह पनखट्टी तालाब के पास पकड़े गए हुए के फंड में कार्यवाही के दौरान प्रमुख रूप से आरंग थाने के प्रआर हरनारायण साहू, लालजी वर्मा, आरक्षक ब्यासनारायण घृतलहरे, कुलेश्वर बंजारे, गिरधर प्रजापति और दुर्गेश चन्द्राकर शामिल रहे।