छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागराष्ट्रीयसरगुजा संभाग
नगर पालिका आरंग में हुई सामान्य सभा की बैठक, कई एजेंडों पर हुई चर्चा, तालाबों को लीज आगामी बैठक तक स्थगित

आरंग। नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मानाये जाने साहित प्रस्तावित एजेंडा में चर्चा कर सर्वसाम्मति से निर्णय लिया गया। एजेंडा क्रमांक 09 में पालिका सीमा क्षेत्र अंतर्गत समस्त शासकीय भूमि में निवासरत लोगो को एन ओ सी देने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर कांग्रेस के पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष शरद गुप्ता (जीतू) ने विरोध दर्ज कराया। इस एजेंडा के संदर्भ में CMO शीतल चन्द्रवंशी ने बताया कि विभागीय अभिमत लिए जाने के चलते उक्त प्रस्ताव को आगामी बैठक तक स्थागित रखा गया है। साथ ही तालाबो को लीज में दिए जाने के एजेंडा को भी आगामी बैठक तक स्थगित किया गया है। बैठक में पालिका के सभी पार्षद सहित पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।