छत्तीसगढ़मनोरंजनरायपुर संभाग

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए IBC-24 के स्टार एंकर श्रवण तंबोली हुए सम्मानित, राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था सम्मान समारोह

नव प्रभा सेवा समिति के द्वारा किया गया था सम्मान समारोह का आयोजन

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रीजनल चैनलों में से एक आईबीसी 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में हमर बानी-हमर गोठ और स्टार छत्तीसगढ़िया कार्यक्रम के काफी लोकप्रिय स्टार एंकर, श्रवण तंबोली को, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। दरअसल राजधानी के एक निजी होटल में नव प्रभा सेवा समिति के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। जिसमें IBC24 के स्टार एंकर श्रवण तंबोली भी शामिल है। श्रवण तंबोली वर्तमान में प्रदेश के प्रतिष्ठित चैनल IBC-24 में एंकर के पद पर कार्यरत हैं। एंकर श्रवण तंबोली हिंदी भाषा के साथ साथ छत्तीसगढ़ी भाषा में भी खबर का वाचन करते है। वे हमर बानी हमर गोंठ के अलावा स्टार छत्तीसगढ़िया कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति के लिए काफी लोकप्रिय हैं। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान शहर के प्रतिष्ठित और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button