छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में 3 दिवसीय विशाल ऑपरेशन शिविर, दूरबीन पद्धति सर्जन डॉ संदीप दवे ने किया 12 गंभीर बीमारियों का सफल ऑपरेशन, गंभीर बीमारियों से लड़ रहे 3 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद जिले के बसना स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम में 3 दिवसीय विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया…इस शिविर में अलग अलग जगहों से आये अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध दूरबीन पद्धति सर्जन डॉ संदीप दवे के नेतृत्व में दूरबीन पद्धति से, बेहद जटिल और जोखिम भरा करीब 12 ऑपरेशन करने में सफल रहे…इस ऑपरेशन शिविर में क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर 03 गरीब मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया…दूरबीन पद्धति सर्जन डॉ संदीप दवे ने इस दौरान कहा कि, बसना के इतिहास में पहली बार हायट्स हर्निया की सर्जरी की गई, जो रायपुर में भी बहुत कम लोग करते हैं…इसके अलावा दूरबीन पद्धति से पेट संबंधित ऑपरेशन हर्निया, अपेंडिक्स, गॉलब्लैडर, सिस्ट, ट्यूमर, फाइब्रॉयड, पाइल्स फिशर, फिस्टुला, हाइड्रोसिल का भी सफल ऑपरेशन किया गया है… अग्रवाल नर्सिंग होम के डायरेक्टर वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर एन.के.अग्रवाल ने कहा कि, वे 40 साल से क्षेत्र में चिकित्सा से जुड़े है…शासकीय नौकरी में रहते हुए वो बेहतर सुविधा को लेकर हमेशा सोचते थे, जिसे अब वो पूरा कर पा रहे है…वे खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं कि, अब बसना जैसे शहर में बाहर के अनुभवी और स्पेशलिस्ट चिकित्सक अपनी सेवा देने आ रहे है…शिविर में ऑपरेशन सुविधा से लाभान्वित हुए मरीज ने भी, ऑपरेशन शिविर को सफल बताते हुए, चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन की सराहना की।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button