छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महासमुंद में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर, प्रशासन और पुलिस ने ली गरबा आयोजन और दुर्गा पूजा समितियों की बैठक

मां दुर्गा उत्सव व गरबा आयोजनों का सुरक्षित, शांतिपूर्ण व गरिमामय आयोजन को लेकर हुई चर्चा, सुरक्षा व यातायात को लेकर की जा रही पूर्व तैयारियां, आयोजन समितियों से लिए गए सुझाव

महासमुंद में आगामी नवरात्र पक्ष में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा, गरबा एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है। आगामी उत्सव को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में महासमुंद शहर के सभी दुर्गा पंडालों, दुर्गा समिति तथा गरबा उत्सव समितियों की बैठक ली। बैठक में नवरात्र का त्यौहार शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए यातायात उचित व्यवस्था एवं नियमों का पालन करने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार मनाने की समझाइश दी गई। इस बैठक में शहर के करीब 35 लोग उपस्थित रहे।

IMG 20220922 WA0005

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों से पंडालों में सदैव वॉलिंटियर्स का रखा जाना, कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु वॉलिंटियर्स की नियुक्ति, पार्किंग व यातायात का ध्यान रखा जाना, बिजली व्यवस्था व आगजनी से बचाव के उपाय किया जाना, तथा गरबा के दौरान आने जाने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखना, सीसीटीवी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही विसर्जन को लेकर एक ही दिन में एक ही विसर्जन स्थल में सभी को विसर्जन करने हेतु चर्चा की गई। इस पर की आयोजन समिति द्वारा आपस में चर्चा कर पुनः बताये जाने पर सहमति बनी।

IMG 20220922 WA0004

बैठक में विशेष रूप से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दुर्गेश वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे, अनु0अधिकारी(पु) महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा, यातायात उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, अजाक उप पुलिस अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी कोतवाली कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी यातायात व थाना प्रभारी अजाक इंद्रभूषण सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button