अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Trending

पतेरापाली में स्कूल के सामने किराये के मकान में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, सरायपाली पुलिस ने दबिश देकर एक महिला दलाल सहीत 03 लड़कियों और 01 ग्राहक को किया गिरफ्तार

महासमुंद(डेस्क) – महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने पतेरापाली स्कूल के सामने एक किराए के मकान से एक महिला दलाल के साथ तीन लड़कियों और एक स्थानीय ग्राहक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नकदी रकम और आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों पर पीटा एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। महासमुंद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने इसका खुलासा किया।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, सरायपाली टीआई को मुखबिर सूचना मिली कि, पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला द्वारा अपने किराये के मकान में अनैतिक रूप से देह व्यापार तथा बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार धंधा किया जा रहा है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा व अनुविभगीय अधिकारी (पु.) प्रभार श्री विनोद मिंज तथा थाना सरायपाली व साइबर सेल पुलिस टीम को रेड कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। देह व्यापार करने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे। पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी। जिसमें मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर उक्त महिला के मकान में भेजा गया और पुलिस की टीम पतेरापाली स्कुल के सामने किरायेदार के किराये के मकान के कुछ दूर पहले रूककर इंतजार कर रही थी। कि मुखबिर के द्वारा इशारा करने पर तत्काल आरोपिया के मकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 1 महिला दलाल व 3 लड़किया व एक ग्राहक दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक उम्र 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली का निवासी होना बताए।

Related Articles

महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के द्वारा पुछताछ करने पर आरोपिया महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये तथा आपत्ति जनक समान , अन्य आरोपिया से 3000 रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्ति जनक समान एवं आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्ति जनक समान तथा घटनास्थल से आपत्ति जनक समान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ , 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 372/22 धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
इस कार्रवाई में थाना सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, उनि. विनोद नेताम, सऊनि प्रकाश नंद ,प्रधान आर हिमाद्री देवता,आर हेमंत नायक, संदीप भोई, चंद्रमणि यादव, विरेन्द्र साहू, चितरंजन प्रधान, डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान, सुजीत बेहरा तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम का विशेष योगदान रहा।

Dhindora 24

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button