छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा में गुरू की गंदी नियत, प्रभारी प्रधान पाठक करता था छात्राओं के साथ बेड टच, शिक्षक पर पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज

महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा में मिडिल स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर द्वारा अध्ययनरत छात्राओं के साथ बेड टच व आपत्ति जनक हरकत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राचार्य का ध्यानाकर्षण व पालकों की बैठक में इस शर्मनाक घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए शिक्षक के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही का निर्णय लिए जाने के बाद प्राचार्या मधु सिरमौर ने बागबाहरा पुलिस में घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, बीईओ ने भी घटना को लेकर जिला शिक्षाधिकारी को लिखित रूप से जानकारी भेजी। बागबाहरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्था के प्राचार्य द्वारा आरोपी शिक्षक प्रमोद दास के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि, आज छात्राओं से उक्त शिक्षक द्वारा बेड टच किए जाने की सूचना प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों को प्राप्त हुई। इस मामले में तत्काल पालक समिति की बैठक आहूत की गई तथा सर्व सम्मति से प्रकरण की जाँच हेतु थाने में सूचना दिए जाने का निर्णय लिया गया। पुलिस के अनुसार लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा एवं एबीईओ नितिन लहरे ने भी शाला में पहुंचकर छात्राओं व शिक्षकों तथा पालकों से चर्चा की। तथा घटना की जानकारी लिखित रूप से जिला शिक्षाधिकारी को प्रेषित की है। बैठक में पालक समिति के उपाध्यक्ष बलबीर सिंग बग्गा, भीखम ठाकुर, सेतराम बघेल, प्रेम साहू सहित बाला चंद्राकर, तुलसी यादव, ठाकुर दीदी सहित काफी संख्या में पालक एवं नागरिक उपस्थित थे। सभी ने घटना की निंदा की एवं कहा कि शालेय प्रशासन इस बात का विशेष ध्यान रखे कि इसकी पुनरावृत्ति ना हो।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button