छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

मुख्यमंत्री सचिवालय में IAS डॉ रवि मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी, जनसंपर्क आयुक्त के साथ-साथ संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय का संभालेंगे पद, 10 IAS अफसरों का भी बदला गया प्रभार, देखें सूची…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने 10 IAS अफसरों के प्रभार बदलाव किया है। कई अफसर अपने पूर्व के पदों के साथ नई जिम्मेदारियां संभालेंगे तो कई को वर्तमान पद से मुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव रजत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में, जनसम्पर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अपने वर्तमान के दायित्यों के साथ साथ मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के साथ ही डॉ रवि मित्तल जनसंपर्क आयुक्त और संवाद CEO के प्रभार पर यथावत रहेंगे। गौरतलब है कि डॉ रवि मित्तल की पहचान एक मृदुभाषी, निर्णयक्षम और नीति-निष्ठ अधिकारी के रूप में रही है। उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों में खुद को हमेशा योग्य साबित कर अपने दायित्यों को बखूबी निभाया है। चाहे वह जनसंपर्क विभाग में नीति-निर्माण हो या संवाद के तहत मीडिया मैनेजमेंट, हर जिम्मेदारी पर उनकी कार्य कुशलता सामने आई है। उनकी रणनीतियों में सरकार और समाज के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करने की स्पष्ट झलक मिलती है। उन्होंने मीडिया के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर शासन की योजनाओं को आमजन तक विश्वसनीयता के साथ पहुँचाया है। उनकी इन्हीं कार्य कुशलता को देखते हुए अब उन्हें नए दायित्व के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव का जिम्मेदारी सौंपा गया है जहां पर वे कार्यकुशल साबित होंगे।

1001462643

इसी तरह से जारी आदेश में सीनियर IAS रीना बाबा साहेब कंगाले को, खाद्य विभाग के साथ-साथ अब राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। IAS अविनाश चम्पावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) के प्रबंध संचालक IAS पद्मिनी भोई साहू को हटा अब CGMSCL से दिया गया है। उनकी जगह अब IAS रितेश कुमार अग्रवाल को CGMSCL का नया एमडी नियुक्त किया गया है। पद्मिनी भोई को CGMSCL से हटाकर सरकार ने कोष एवं लेखा संचालक की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही संचालक पंजीयक एवं फर्म संस्थाएं की जिम्मेदारी भी पद्मनी भोई साहू को दी गई है। IAS अश्वनी देवांगन को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है। वहीं IAS जयश्री जैन को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button