खेलछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

संभाग स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण, 02 रजत पदक जीता, जेवलिन डे पर जय प्रकाश ने स्वर्ण, लेश कुमार एवं करन ने रजत पदक जीता

महासमुंद – 4था नेशनल जेवलिन डे जो कि नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता था के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष 7 अगस्त को पूरे भारत में मनाया जाता हैं। विदित हो कि एथलेटिक्स के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। जिसके उपलक्ष्य में आज स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में जेवलिन डे मनाया गया, जिसमें अंडर 16 वर्ष में टिकेश्वर साहू, सहदेव, 18 वर्ष में जय प्रकाश पांडे, राहुल नायक, कृष्णा प्रधान, लेश कुमार, अंडर 23 में करन प्रधान, शिवा चौहान एवं टीम प्रशिक्षक गुलाब नंद ने भाग लिया। जिसमें अंडर 18 वर्ष में जय प्रकाश पांडे ने स्वर्ण पदक, लेश कुमार ने रजत पदक जीता। अंडर 23 में करन प्रधान ने रजत पदक जीता। जिले के खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए जिला आगमन पर जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा स्वागत किया गया। पदक जीतने पर खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ महासमुंद पंकज चंद्राकर, सचिव डॉ. सुनील कुमार भोई, गुलाब नंद, हेमंत द्विवेदी, चारु लता, सेवन मानिकपुरी, हेमंत बारीक, मुकेश साहू, कामता साहू, जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button