छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर संभाग

द्रोणाचार्य स्कूल ऑडिटोरियम में ‘ एक देश, एक चुनाव’ विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन, सांसद रूपकुमारी चौधरी ने रखा अपना विचार, कहा: “एक देश, एक चुनाव” भारत के लोकतंत्र को अधिक सक्षम, संगठित और स्थिर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ द्वारा द्रोणाचार्य स्कूल ऑडिटोरियम में ‘ एक देश, एक चुनाव’ विषय पर एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लाभों और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की, जिससे राष्ट्रहित के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक जागरूकता और समझ उत्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रूपकुमारी चौधरी ने की। इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी ने एक देश एक चुनाव विषय पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “एक देश, एक चुनाव” भारत के लोकतंत्र को अधिक सक्षम, संगठित और स्थिर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि, पहले 1951-52 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे, लेकिन बाद में कुछ विधानसभाओं के समय से पहले भंग होने के कारण यह सिलसिला टूट गया। ‘एक देश, एक चुनाव’ से न केवल खर्च और समय की बचत होगी, बल्कि मतदाताओं की थकान भी कम होगी। बार-बार चुनाव होने से शासन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, विकास कार्य बाधित होते हैं, एक साथ चुनाव होने से शासन को विकास पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, आरडीए अध्यक्ष नंद कुमार साहू, नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, जोन अध्यक्ष सचिन मेघानी, अमिताभ दुबे, गुरदीप सिंह टुटेजा, लीना जी, सभी पार्षदगण, एमआईसी सदस्यगण सहित गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button