छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

लोकतंत्र के महापर्व में आदर्श मतदान केंद्र बेलसोंडा में सरपंच-सचिव की मेहनत लाई रंग, हुआ जबर्दस्त मतदान, 3 पीढ़ी दादी, बहु और नाती बहु ने एक साथ किया मतदान

महासमुंद – जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत बेलसोंडा में लोकतंत्र के महापर्व, लोकसभा चुनाव 2024 में सरपंच श्रीमती भामिनी पोखन चन्द्राकर और सचिव श्रीमती नेहा उपाध्याय की मेहनत रंग लाई। लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए सरपंच श्रीमती चन्द्राकर ने सचिव और पंचों को लेकर एक सप्ताह पहले ही दो क्लस्टर में बैठक लेकर पूरी रूपरेखा बनाकर लगातार 3 दिनों तक गांव में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को साथ लेकर गांव में भ्रमण किया और लोगों को मतदान को लेकर न केवल जागरूक किया बल्कि एक वोट की कीमत भी बताई। सरपंच भामिनी ने बताया कि, वह लोगो को धार्मिक दान का उदाहरण देते हुए राष्ट्रीय त्यौहार लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का महत्व पूरी गंभीरता के साथ बताई। साथ ही इस दौरान बुजुर्ग लोगो द्वारा कई प्रकार के प्रश्न किये गए जिसका समाधान तुरंत पंचायत सचिव के द्वारा किया गया।

सरपंच ने कहा कि, लोगो को जागरूक करने में आत्मसंतुष्टि तब तभी मिली जब हमारी मेहनत के हिसाब से मतदान हुआ। सचिव श्रीमती नेहा उपाध्याय ने बताया कि लोगो को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए पूरे मतदान केंद्र को सजाया गया था ताकि स्वस्फूर्त लोग मतदान के लिए आये। ग्राम पंचायत बेलसोंडा मे मतदान का प्रतिशत 72% रहा। मतदान के दौरान बेलसोंडा में तीन पीढ़ी(नाती बहु,बहु,दादी) द्वारा एक साथ मतदान किया गया। ग्रामीणों में रामसहाय साहू, भगोली चक्रधारी तथा महेश धीवर ने बताया कि आज तक हमने मतदान किया लेकिन ऐसा आकर्षक व सुंदर मतदान केंद्र सरपंच भामिनी पोखन चन्द्राकर के कार्यकाल मे ही देखने को मिल रहा है। सरपंच श्रीमती चन्द्राकर के साथ पंचायत सचिव श्रीमती नेहा उपाध्याय, शिक्षिका सुनीता बंजारे, अर्चना पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दमयंती चन्द्राकर, सुलोचनी यादव, छल्ला साहू, कुंती चन्द्राकर,कुंती धीवर तथा सक्रिय पंच प्रकाश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button