खेलछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

समाज सेवी बादल मक्कड़ द्वारा आयोजित ऑपरेशन सिंदूर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में टेस्ट ऑफ पंजाब की टीम बनी विजेता, 1 लाख का दिया गया नगद इनाम, पढ़ें प्रतियोगिता में क्या रहा खास!

महासमुंद। शहर के मिनी स्टेडियम में आयोजित ऑपरेशन सिंदूर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में टेस्ट ऑफ पंजाब की टीम ने विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी जसमीत बादल मक्कङ के संरक्षण में किया गया था।

फाइनल मैच के रोमांचक परिणाम :

-टेस्ट ऑफ पंजाब और मालीङीह मास्टर्स के बीच खेले गए फाइनल मैच में दोनों टीमों ने 8 ओवर में 107 रन बनाए।
-मैच का निर्णय सुपर ओवर में हुआ, जिसमें टेस्ट ऑफ पंजाब ने मालीङीह मास्टर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।

पुरस्कार और सम्मान :

-विजेता टीम टेस्ट ऑफ पंजाब: 1 लाख रुपये नगद और ट्रॉफी
-उपविजेता टीम मालीङीह मास्टर्स: 60 हजार रुपये और ट्रॉफी
-तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम दर्श इलेवन: 20,000 रुपये और ट्रॉफी
-सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: शिवम चंद्राकर को 11,000 रुपये और ट्रॉफी
-सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: दुष्यंत चंद्राकर को 5,555 रुपये और ट्रॉफी
-सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: विपुल चंद्राकर को 5,555 रुपये और ट्रॉफी

आयोजन की विशेषताएं :

-14 फ्रेंचाइजी टीमों ने 196 खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से खरीदा।
-जिले और गांव के खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का अवसर मिला।
-आयोजक समिति ने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को ट्रैक सूट प्रदान किया।

आयोजक समिति विजेता-उपविजेता के साथ इनको किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता की विजेता टीम टेस्ट ऑफ पंजाब को 1 लाख रुपये नगद व ट्रॉफी, उपविजेता टीम मालीङीह मास्टर्स को 60 हजार रुपये एवं ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम दर्श इलेवन को 20,000 रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शिवम चंद्राकर को 11,000 रुपये एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दुष्यंत चंद्राकर को 5,555 रुपये व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विपुल चंद्राकर को 5,555 रुपये व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ 35+ खिलाड़ी अभिषेक गुप्ता को 5,555 रुपये एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ सिल्वर केटेगरी खिलाड़ी सेबेस्टियन जेकब को 3,333 रुपये एवं ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ फिल्ङर चेतन यादव को 3,333 रुपये एवं ट्रॉफी, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी प्रिंस महन्ती को 3,333 एवं ट्रॉफी दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर कप प्रतियोगिता में शामिल सभी 14 टीम एवं टीम मालिकों को प्रतियोगिता के अध्यक्ष व संरक्षक श्री जसमीत बादल मक्कङ जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगियों को ट्रैक सूट प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button