छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बेलसोंडा में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर ने बुजुर्गों और दिव्यांगों का किया सम्मान, राजधानी रायपुर के कार्यक्रम में भी शामिल हुए बेलसोंडा के वृद्धजन

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा मे सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर क़े दिशा निर्देश मे अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को विशेष रूप से मनाया गया l सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने साइंस कालेज रायपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे अपने गांव से लगभग 70 लोगो को भेजकर जिले मे अपनी ताकत दिखाते हुए ग्रामीण स्तर पर अपने विरोधियों क़े समक्ष एक तरह से चुनावी शंखनाद कर ही दिया है l वैसे तो शासन क़े प्रत्येक कार्य मे सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर की सक्रियता क़े चलते ग्राम पंचायत बेलसोंडा का अहम योगदान रहता है। जिसके कारण जिले मे किसी भी तरह की जवाबदारी एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्यों क़े लिए जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत बेलसोंडा का ही चयन किया जाता है l रायपुर से सम्मान प्राप्त करके आये वृद्धजनों का सरपंच भामिनी ने पंचायत भवन मे अपनी टीम क़े साथ पुनः साल, श्रीफल, साड़ी एवं बेडशीट देकर सम्मान किया गया l सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर क़े साथ सक्रिय पंच प्रकाश साहू, हेमा साहू, ईशा धीवर एवं सरस्वती साहू, रामायनिक तुलसीराम सेन, सनत धीवर ने गांव क़े संतोष चंद्राकर, चैतू धीवर, गंगाराम धीवर, दिलीप धीवर, जमुना चंद्राकर, कमला चंद्राकर, सोना विश्वकर्मा, पीला साहू, फूलबाई साहू, हठीयारिन धीवर, राधिका चंद्राकर, पवन धीवर, कांति धीवर, फूलना चंद्राकर, सुलेना चंद्राकर, जानकी देवांगन, सुरजा बाई, शांति धीवर, कुमारी बाई सेन, तीजमती धीवर, गिरिजा धीवर, गौरी साहू, चंदा चंद्राकर, पुनीत चंद्राकर, जगमोहन चंद्राकर, तुकाराम साहू, चैतराम साहू, अवधराम साहू, पवन कुमार, नंदूराम बघेल, त्रिभुवन धीवर, केजूराम, बोधन धीवर, पंचराम चंद्राकर, भरत राम, देशी धीवर, जोहन धीवर, हीराधर धीवर, मदन यादव एवं अन्य बहुत लोगो को सम्मान दिया गया l सम्मान देते समय सरपंच भामिनी ने एक एक करके सभी वृद्धजनों को ज़ब चरण चूकर प्रणाम किया तो सभी वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों ने भावविभोर होकर आने वाले चुनाव मे फिर से विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया l सरपंच भामिनी ने अंत मे अपनी टीम क़े साथ सभी जनता जनार्दन का हर कार्य मे सहयोग की आशा तथा आशीर्वाद प्राप्त करने क़े साथ आभार व्यक्त करते हुए गांव की अधिष्ठात्रि देवी शीतला मईया की कृपा दृष्टि का पात्र बने रहने की बात कहते हुए सभी को पुनः सामूहिक रूप से प्रणाम किया। सम्मान पाकर सभी ग्रामीणजन गदगद हो गए

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button