जॉब अलर्ट : मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने अग्रवाल नर्सिंग होम बसना ने निकाली वैकेंसी, जाने कौन-कौन से पद हैं रिक्त
ढिंढोरा24 डेस्क – यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं या फिर पढ़ाई करने के बाद आप जॉब के तलाश में है तो यह आपके लिए सुनहरा असर है। क्योंकि, महासमुंद जिले के विश्वसनीय सर्व सुविधायुक्त 100 बिस्तर अस्पताल, अग्रवाल नर्सिंग होम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना ने अपने साथ काम करने के लिए वैकेंसी जारी की है। अस्पताल के डायरेक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम करने के लिए पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजी लैब टेक्नीशियन(एमएससी/ बीएससी माइक्रोबायोलॉजी होल्डर) के साथ-साथ ही सीटी स्कैन व एक्स-रे टेक्नीशियन, इको/टीएमटी/ईसीजी टेक्नीशियन, ओटी और एनेस्थीसिया टेक्नीशियन कि जल्द ही आवश्यकता है। जिसके लिए क्वालिफाइड टेक्नीशियन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संपर्क नंबर 7773086100, 8461811000 में संपर्क कर सकते है। साथ ही अस्पताल के ईमेल आईडी anhbasna@gmail.com में अपना बायोडाटा ईमेल कर सकते हैं।