Neem Leaves Benefits : जानिए नीम के पत्ते के ये फायदे
Neem Leaves Benefits : नीम की पत्तियां सेहत के लिए बेहद उपयोगी होती हैं. इन पत्तियों के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनके सेवन से शरीर की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए की नीम की पत्तियों का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाए. आइए जानते है नीम की पत्तियों को कैसे इस्तेमाल करें…
Neem Leaves Benefits : नीम की पत्तियों का इस्तेमाल
यदि आप फोड़े फुंसी से परेशान हैं तो ऐसे में नीम की पत्तियों को अच्छे से धोएं और उसके बाद पानी में उबालकर पानी को छान लें. अब उस पानी से नहाएं. ऐसा करने से ना केवल खाज और खुजली की समस्या दूर हो सकती है बल्कि फोड़े फुंसी भी दूर हो सकते हैं.
नीम की पत्तियों को चबाने से भी कई फायदे हो सकती हैं. ऐसे में आप नीम की पत्तियों को अच्छे से धोएं और उसके बाद इनका सेवन करें. ऐसा करने से पेट के अंदर मौजूद खराब बैक्टीरिया दूर होते हैं और पाचन क्रिया तंदुरुस्त रहती है.
यदि आपको बार-बार उल्टी आने की समस्या महसूस हो रही है तो ऐसे में नीम की पत्तियों को पैसे और काली मिर्च डालकर आधा कप पानी मिलाकर सेवन करें. ऐसा करने से उल्टी की समस्या दूर हो सकती है.
हाथ और पैरों की जलन को दूर करने में भी नाम आपकी बेहद काम आ सकती है. ऐसे मैं प्रभावी स्थान पर नीम की पत्तियों के पेस्ट को लगाएं.
यदि आप जुओं से परेशान हैं तो ऐसे में आप नीम के तेल को सर पर अच्छे से लगाएं और मालिश करें. ऐसा करने से लींख और जुएं दोनों खत्म हो जाएंगे.