छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागराजनीतिरायपुर संभागसरगुजा संभाग

LokSabha Elections 2024: तीन जिलों में कांग्रेस को नहीं मिला चेहरा या पार्टी नहीं जता पाई भरोसा?, महासमुंद लोकसभा में BJP प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के खिलाफ लड़ेंगे कांग्रेस के पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू

मनोहर सिंह राजपूत(प्रधान संपादक)

महासमुंद। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। महासमुंद से इस बार प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इस बार उन पर भरोसा जताया है। वो महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर बीजेपी की युवा प्रत्याशी बनाम कांग्रेस के सीनियर नेता के खिलाफ चुनावी जंग होगी। दोनों एक दूसरे को मात देने चुनावी रण में उतरेंगे। महासमुंद लोकसभा को लेकर दोनों ही दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिये है। महासमुंद लोकसभा में 3 जिले महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी शामिल है। बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस को इन तीनों जिले में प्रत्याशी का चेहरा नहीं मिला? या फिर पार्टी इन जिले के नेताओं पर भरोसा नहीं जता पाई? क्योंकि प्रत्याशियों के घोषणा में बीजेपी ने महासमुंद से पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है जो बसना विधानसभा की निवासी है तो वहीं कांग्रेस ने इन तीनों जिले के नेताओं को साइड कर दुर्ग में रहने वाले पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में जनता एक तरफ स्थानीय तो दूसरे तरफ जातिगत समीकरण को चुनावी समीकरण मान रहे है।

Related Articles

कौन है ताम्रध्वज साहू एक नजर – बेमेतरा जिले के पतोरा गांव निवासी ताम्रध्वज साहू का जन्म 6 अगस्त 1949 को हुआ। साल 1968 में कमला देवी साहू से विवाह हुआ। उनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। ताम्रध्वज साहू ने हायर सेकंडरी तक की पढ़ाई की है। कृषि उनका व्यवसाय है। वो ईरान और दुबई की यात्रा कर चुके हैं। ताम्रध्वज साहू सरपंच से लेकर विधायक और सांसद तक का सफर तय कर चुके हैं
वर्ष 1998 में पहली बार वह मध्यप्रदेश विधानसभा में कदम रखा, वर्ष 2000 में अजीत जोगी की सरकार में वो जल संसाधन, आयकट, ऊर्जा तथा शिक्षा (उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा), जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग के मंत्री रहे
वर्ष 2004 से लेकर 2006 तक वह छत्तीसगढ़ विधानसभा में शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सदस्य की जिम्मेदारी संभाले। वर्ष 2005-06 में ताम्रध्वज साहू को प्रत्यायुक्त विधान समिति, वर्ष 2006-08 में सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति, वर्ष 2008-09 में लोक लेखा समिति के सदस्य रहे
साल 2003, 2008 का विधानसभा का चुनाव जीता
विधानसभा चुनाव 2008 में उन्होंने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के जागेश्वर साहू को परास्त किया। वर्ष 2014 में पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और मोदी लहर के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को हराया था। इसके बाद लोकसभा की राजभाषा समिति, कोयला एवं इस्पात संबंधी स्थायी समिति, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य बनाये गये। ओबीसी समाज के सीनियर लीडर ताम्रध्वज साहू वर्ष 2018 में भूपेश सरकार में गृहमंत्री, लोक निर्माण, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री रह चुके हैं।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button