अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

प्यार, दोस्ती और फरेब फिर हुई हत्या की साजिश, कोतवाली पुलिस ने सुलझाई घोड़ारी तालाब में मिले शव की गुत्थी, एक साल बाद पकड़े गए महबूबा सहित हत्या के 5 आरोपी

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। महासमुंद के कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले घोड़ारी के पास तालाब में मिले अज्ञात शव की गुत्थी सुलझा ली है। सालभर बाद शव की पहचान गीतांजली नगर रायपुर निवासी आकाश के रूप में हुई, जिसकी हत्या के बाद शव को तालाब में फेंकने के मामले का पुलिस ने सफलता हासिल किया है। पुलिस ने बताया कि, आकाश सिंह नामक युवक की हत्या की गई थी। आकाश का शव 29 सितंबर 2024 को घोड़ारी के पास एक तालाब में तैरता हुआ मिला था। शुरूवाती दौर में पुलिस को शव की शिनाख्ती में सफलता हासिल नहीं हुई, क्योंकि आकाश के परिजनों ने 3 माह बाद उसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट 5 जनवरी 2025 को खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई थी। हालही में मामले की तस्दीक के दौरान कोतवाली पुलिस ने शव की पुनः पहचान के लिए राज्य का क्राइम डेटा एनालिसिस किया। इस दौरान आकाश के हुलिए से मिलता हुआ मामला रायपुर के खम्हारडीह से सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए रायपुर पुलिस से संपर्क कर मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि, आकाश, लवली सिंग नामक युवती से प्यार करता था और अक्टूबर 2024 में उसे भागकर कहीं ले गया है। इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। महासमुंद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर मामले की गहराई तलाशनी शुरू की। लवली सिंग की पतासाजी और आकाश के कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान लवली को रायपुर पिरदा में अपने घर में ही पाया गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला परत दर परत खुलकर पुलिस के सामने आ गया। लवली ने बताया कि उसके पुराने आशिक, उसके पिता और भाइयों ने मिलकर आकाश की हत्या की और उसे महासमुंद के घोड़ारी के पास तालाब में लाकर फेंक दिया। जिसके बाद उसने साक्ष्य छुपाने में उनकी मदद की और वापस अपने पुराने आशिक के साथ रहने लगी।

दोस्ती और धोखा बना आकाश की हत्या का कारण

आकाश का लवली नामक युवती से संबंध था, जो पहले से ही अभिनव सिंग नामक युवक के साथ पिछले 5 साल से रिलेशन में थी और लिव इन रिलेशन में रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह साल 2023 में शुरू हुआ। जब अभिनव का एक्सीडेंट हुआ और वह आकाश के संपर्क में आया। आकाश और अभिनव की दोस्ती हो गई। आकाश का अभिनव के घर आना जाना शुरू हुआ इसी बीच उसकी नजदीकियां अभिनव की गर्लफ्रेंड लवली से बढ़ गई। अगस्त 2024 में आकाश लवली को लेकर कही भाग गया और शादी कर लिया। इस बीच अभिनव धोखा और बदले की आग में जल रहा था। लवली के परिजन भी अभिनव के साथ थे, क्योंकि वह लवली के नाम से फ्लैट और उसके परिवार का खर्च भी वहन करता था। करीब 3 माह बाद दोनों फिर वापस आये और आकाश की बुआ के घर रूके। 25 सितम्बर 2024 को लवली के पिता ने दोनो को अभिनव के घर बुलाया। घटना से अनजान आकाश लवली को लेकर उसके घर पहुंचा जहां पर आकाश-लवली का अभिनव और उसके पिता अभिलाख सिंह भाई गौरव और वीरू से बहश होने लगी जो लड़ाई में तब्दील हुई। अभिनव और लवली के पिता और भाइयों ने आकाश पर हमला कर दिया। और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आकाश के शव को स्कूटी से लेकर महासमुंद आये, क्योंकि अक्सर अभिनव लवली के साथ घूमने इधर आया करता इसलिए लोकेशन उसने देख रखा था। अभिनव और लवली के पिता अभिलाख ने घोड़ारी के पास तालाब में उसके बॉडी को डूबा दिया। 27 सितम्बर 2024 को आकाश की बॉडी बाहर आई, जिसके बाद कहानी महासमुंद पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली बनी रही। हत्या के बाद लवली आकाश के बुआ के घर गई और पूरा सामान लेकर चले गई। अपने पिता और भाइयों के साथ अपने घर यूपी के जालौन कानपुर चले गई। आकाश के परिजनों को लगा वह लवली के साथ रह रहा होगा। इस बीच लवली अपने सोशल मीडिया आईडी पर दोनो की तस्वीरें भी समय समय पर डालते रहती ताकि लोगों को सक ना हो।

एक साल बाद परिजनों को मिला शव, पुलिस ने कब्र से बॉडी निकालकर सौंपा

पुलिस ने बताया कि, आकाश का कोई पता नहीं चलने पर 3 माह बाद परिजनों ने 5 जनवरी 2025 को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर झांसे में रखने के लिए लवली के पिता ने भी उसके गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करा रखा था। लेकिन कहते है न जुर्म को छुपाने कितनी भी चालाकी से काम लो सच सामने आ ही जाता है। महासमुंद पुलिस के दूसरे प्रयास ने जालसाजों की पूरी कहानी कुरेद कर निकाल दी। आकाश की शिनाख्त और हत्या के कबूलनामे के बाद पुलिस ने 24 सितम्बर को वापस कब्र खोला, क्योंकि शिनाख्त नहीं होने के कारण उसकी दफन की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी। जिसके बाद परिजनों को बॉडी सौंप दी गई। परिजनों को हत्या के एक साल बाद आखिरकार आकाश का शव मिला। मामले में पुलिस ने हत्या की धारा 103 ए और साक्ष्य छिपाने की धारा 238 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी लवली सिंग, अभिनव सिंग, अभिलाख सिंह, गौरव और वीरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button