अलर्ट: रायगढ़-कोरिया में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद महासमुंद भी अलर्ट, पशु चिकित्सा विभाग से भेजे गए 337 सैंपल

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद महासमुंद जिला भी अलर्ट मोड पर है। जिले की पशु चिकित्सा एवं सेवाएं विभाग की उप संचालक अंजना नायडू के द्वारा, विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को लगातार जिले के पोल्ट्री फार्म व हैचरी फार्म से सैंपल कलेक्शन के साथ-साथ हिदायत देने के निर्देश दिए गए है। वर्ष 2024 25 में जिले से अब तक बर्ड फ्लू के 337 सैंपल भेजे गए हैं,जिनमें से करीब 68 सैंपल जनवरी से मार्च माह में ही विभाग के द्वारा भेजा गया है। अच्छी बात यह रही है कि, विभाग के द्वारा लिए गए सभी बर्ड फ्लू के सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग की उपसंचालक डॉक्टर अंजना नायडू ने बताया कि, महासमुंद जिले में 07 लेयर पोल्ट्री फार्म, 202 ब्रायलर पोल्ट्री फार्म और 02 हैचरी फार्म संचालित है। इसके अलावा जिलेभर में 266 अंडे व चिकन की दुकान संचालित है। जिनकी निगरानी लगातार विभाग के द्वारा की जा रही है। साथ ही निगरानी के लिए जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। जिनके द्वारा सभी प्राइवेट पोल्ट्री फार्म और पोल्ट्री सेल आउटलेट का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। जिला रोग अन्वेषण प्रयोगशाला की टीम के द्वारा, पक्षियों के सीरम सैंपल व स्वैब के नमूने, जांच के लिए कलेक्शन कर राज्य स्तरीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट अब तक निगेटिव सामने आई है। जिले में अभी तक किसी भी प्रकार की बर्ड फ्लू की शिकायत सामने नहीं आई है। जिले में पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को बर्ड फ्लू रोग के संबंध में अवगत कराया जा रहा है। वर्तमान में पक्षियों की असामान्य मृत्यु या बीमारी की जानकारी सामने नहीं आई है। यदि कोई भी प्राइवेट पोल्ट्री या फिर हैचरी संचालक ऐसी घटनाओं को नजर अंदाज करते हैं या छुपाते हैं और यदि मामला जांच में सामने आता है, तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई करने की निर्देश भी दिए गए हैं।