महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने ग्रंथपाल अजय कुमार श्रीवास की पुस्तक “ONOS और NEP 2020 की शिक्षा में भूमिका” का किया विमोचन

महासमुंद। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज अपने कार्यालय में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के ग्रंथपाल अजय कुमार श्रीवास की छठवीं पुस्तक “ONOS और NEP 2020 की शिक्षा में भूमिका”_ का विमोचन किया। यह पुस्तक डिजिटल शिक्षा और अनुसंधान के महत्व पर केंद्रित है, जो विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायी होगी।
विमोचन अवसर पर विधायक का संदेश
महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की शैक्षणिक रचनाएँ नई दिशा प्रदान करती हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेंगी। उन्होंने अजय कुमार श्रीवास को उनकी नवीन कृति पर बधाई दी।
महाविद्यालय की प्रतिक्रिया
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. बी. कुमार और समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने अजय कुमार श्रीवास को उनकी पुस्तक के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी। डॉ. कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय लगातार शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है।
पुस्तक की विशेषताएं
-विषय: डिजिटल शिक्षा और अनुसंधान
-लक्ष्य: विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायी
-महत्व: शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करना और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन करना