छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने भूपेश सरकार के बजट को लेकर राज्य सरकार को घेरा, कहा-मृत्यु शैया पर लेटी सरकार का यह अंतिम बजट

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस भवन में पत्रकारवार्ता लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू ने राज्य सरकार के बजट पर उठाया सवाल

महासमुंद – छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर चुकी है। विधानसभा में बजट लाये जाने के बाद अब प्रदेशभर में बीजेपी बजट को लेकर कैम्पेन चला रही है। साथ ही भाजपा के नेता हर जिले में प्रेसवार्ता लेकर बजट को लेकर राज्य सरकार को कोसते हुए नजर आ रहे। इसी कड़ी में आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा की। पत्रकारवार्ता के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने बजट को लेकर कई सवाल खड़ा किये और इस बजट को चुनावी लॉलीपॉप बजट बताया। मृत्यु सैया पर लेटी सरकार का अंतिम बजट है ऐसा कहना है महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू का। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 मार्च को अपना बजट पेश किया । बजट को लेकर आज भाजपा ने प्रेसवार्ता लिया । प्रेसवार्ता में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोल्डी, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू मौजूद थे।

सांसद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, सरकार ने इस बजट से विश्वास भरोसा खो दिया है। राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन जारी करना हास्यास्पद है। बजट में आधारभूत संरचना, विकास का अभाव है। राज्य की कांग्रेस सरकार 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा है। नशा रोकने के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। रायपुर अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है परंतु उसका कोई ब्लूप्रिंट प्रस्तुत नहीं किया गया है। यही नहीं प्रदेश में शराब को लेकर राजनीति करने वाली भूपेश सरकार आखिर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर क्यों मौन है। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने बजट में क्यों प्रावधान नहीं लाया गया। सांसद चुन्नीलाल साहू ने ऐसे कई बिंदुओं पर राज्य सरकार को घेरा और बजट को चुनावी लॉलीपॉप बजट बताया।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button