
महासमुंद। न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी पार्षदगण पियुष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाजपा नेता गौरव राठी, रोशन बग्गा ने लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता चन्द्रशेखर चन्द्राकर को ज्ञापन देकर कहा कि डॉ. अम्बेडकर चौक से ओव्हर ब्रीज तक दोनो तरफ लगभग 800 मीटर रोड पर डामरी करण करना अति आवश्यक है सड़क पर एक से डेेढ़ फीट के बड़े गढ्ढे हो गये है जिसके कारण आम नागरिको को आवागमन में परेशानी हो रही है कई बार दूर्घटना के भी लोग शिकार हुये है । गढ्ढो में बरसाती पानी भरे रहने के कारण सड़क में किचड़ हो गया है जिससे बरसाती बीमारी फैल सकती है। ज्ञापन और चर्चा उपरान्त श्री चन्द्राकर ने कहा कि सड़क का डामरीकरण के लिए एक माह का समय चाहिए बरसात में डामरीकरण नही होता है अक्टूबर माह में पुरे रोड का डामरीकरण कराने का आश्वासन दिया तथा 24 घन्टे के अंदर रोड के गड्डे में बजरी गिट्टी डालकर फिलिंग कराने की बात कही तथा मौका निरीक्षण के लिए श्री अग्रवाल इंजीनियर को तत्काल भेजा गाया जिन्हे स्थल निरीक्ष्ण कराया गया । शीघ्र बजरी रेती गिट्टी के फिलिंग से आम नागरिकों केा आवागमन में राहत मिलेगी । तथा अक्टूबर तक 2 माह के भीतर रोड का जीर्णोद्धार होगा ऐसा श्री राठी ने बताया.