छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

महासमुंद नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद्र राठी का पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू पर बड़ा आरोप, कहा- महतारी वंदन एवं पेंशन भुगतान को लंबित बताकर  जनता को कर रहे भ्रमित

महासमुंद। न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द्र राठी ने कहा कि न.पा. अध्यक्ष निखिल कान्त साहू महतारी वंदन एवं पेंशन भुगतान को लंबित बताकर  जनता को भ्रमित करने के लिए झुठा मांग कर हरे है। नपाध्यक्ष जवाबदार वाले पद में बैठकर अनर्गल बयान करने से बाज आये ।

छ.ग. के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रति माह के 2 तारीख को महतारी वंदन की रकम 1000रू. महिला हितग्राही के खाते में जमा कर देते है दूसरी तरफ वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा, तलाक पेंशन की राशि को  भी संबंधित हितग्राही के खाते में प्रत्येक माह जमा कर दी जाती है  जबकि कांग्रेस के शासनकाल में 3-3 माह तक राशि  पेंशनधारियों के खाते में नही डाली जाती थी । जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से नियमित भुगतान पेंशनधारियों के खाते में सीधे बैंक के माध्यम से हो रहा है नगर मे लगभग 11000 महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ मिल रहा है इस तरह 5000 से अधिक पेंशनधारी को सरकार सीधे पेंशन राशि दे रही है । महतारी माताओं बहनो के लिए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा महासमुन्द विधानसभा के 5 ग्राम पंचायतो में महतारी सदन बनवाया जा रहा है महतारी बहनो के लिए बड़ी सौगात है भाजपा ने कहा था कि हम ही बनाये है हम ही सवारेगें की तर्ज पर हर गरीब वर्ग की चिन्ता सरकार के द्वारा किया जा रहा है। नपाध्यक्ष को चिन्ता करने की जरूरत नही है उन्हे अपने नगर पालिका के नियमित एवं प्लेसमेन्ट के कर्मचारियों का वेतन भुगतान को लेकर चिन्ता करनी चाहिए महासमुन्द नगर पालिका में मई 2025 तक का ही वेतन नियमित एवं प्लेसमेन्ट कर्मचारियों को मिला है। लगभग 3 माह से कर्मचारियांे को वेतन नही दिया गया । जिसके कारण कर्मचारीगण तीजा पोला के त्यौहार में आर्थिक संकट से जुझ रहे है । इससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है अध्यक्ष नगर पलिका कर्मचारियों की चिन्ता छोड़, छ.ग. सरकार की खामी ढूंढ रहे है। मै बताना चाहता हुं कि छ.ग. की सरकार हर वर्ग के लिए सजग है कई कल्याणकरी योजनायें सरकार चला रही है गरीबों एवं ए.पी.एल राशनकार्डधारियों को एडवान्स में तीन माह का चावल मुक्त में देने वाली देश की प्रथम राज्य छ.ग. है। जिसका हर छत्तीसगढ़िया को गर्व है । हर गरीबों को आवास दिया जा रहा है। जिसका पट्टा है ऐसे लगभग 50 गरीबों के आवस की अनुज्ञा आने वाली है ।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button