छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

महासमुंद एसपी भोजराम पटेल आधी रात निकले गस्त पर, शराब पीकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों और बिना नम्बर रजिस्ट्रेशन की गाड़ी चलाने वालों के ऊपर की कार्रवाई

गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा की गई 1000 से भी अधिक संदिग्ध दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग

महासमुंद – जिले में अपराधों की रोकथाम एवं त्यौहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रविवार दिनांक 25.09.2022 की रात्रि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा यातायात डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ महासमुंद क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।

IMG 20220926 WA0000

गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तु की जांच के लिये कांग्रेस चौक के पास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग की गई।
इसी प्रकार जिले में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा भी अपने हमराह पुलिस बल के साथ रात्रि में अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त व संदिग्ध वाहनो की गई। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिये वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 से अधिक वाहनों की चेकिंग गई।

IMG 20220926 WA0003

चेकिंग कर चेकिंग रजिस्टर में इंद्राज किया गया। चेकिंग द्वारा वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठा होने व बिना हेलमेट के वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन चालन करना या शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा कुछ लोगों को अंतिम चेतावनी देकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समझाइश देकर छोड़ा गया जिले में यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी जिससे आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

IMG 20220926 WA0001

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button