जिले के नगरीय निकायों में चला सामूहिक स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधि, आम नागरिकों ने ली सफाई अभियान में बढ चढ़कर हिस्सा
सर्वाजनिक स्थलों,चौक चौराहे की हुई साफ सफाई
महासमुंद। स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर आज जिले के सभी नगरी निकायों के सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया ।जिसमें सफाई कर्मी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगरीय निकायों के वार्डों में सार्वजनिक स्थलों जैसे चौक चौराहा, गलियां, तालाब ,धार्मिक स्थलों और कार्यालय की भी सफाई की गई। इसी तरह सभी जनपद पंचायतों के एक एक ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।
विदित है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 01 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने हेतु प्रयास करने का आव्हान किया था।
1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे, छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शहरों में स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया था। विदित है कि छत्तीसगढ़ राज्य को लगातार स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे स्वच्छता का छत्तीसगढ़ मॉडल सफल हो रहा है। हर नगरीय निकाय ने स्वच्छता अभियान के लिए हर वार्ड में स्थलों का चयन किया था।