छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने नव निर्वाचित सरपंच संघ पदाधिकारियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं,कहा-आपका कार्यकाल जनकल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो

बसना/पिथौरा । जनपद पंचायत पिथौरा में नव निर्वाचित सरपंच संघ के पदाधिकारियों को विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने औपचारिक रूप से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने अध्यक्ष सतपाल सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रियंका अमित सिंहा व शशिकला पटेल, सचिव हेमंत ठाकुर तथा सह सचिव किरण दूलीकेशन साहू को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं दीं और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जनपद पंचायत पिथौरा के नव निर्वाचित सरपंच संघ के प्रतिनिधि हैं, और यह पद केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनसेवा का एक पवित्र अवसर है। मैं आप सभी को दिल से बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप अपने-अपने पदों पर रहते हुए पंचायत स्तर पर विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करेंगे।

विधायक डॉ अग्रवाल ने आगे कहा कि पिथौरा क्षेत्र की जनता ने आप पर जो विश्वास जताया है, उसे निभाना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर आपकी सक्रिय भागीदारी से जनपद पंचायत को नई दिशा मिलेगी।

विधायक डॉ अग्रवाल ने सरपंच संघ से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सहयोग करें और पंचायत स्तर पर जनभागीदारी को बढ़ावा दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्रीय विधायक के रूप में वे हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आगे कहा कि आपका कार्यकाल न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी प्रेरणादायक हो , यही मेरी शुभकामना है।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button