छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में विचारों की तपोभूमि, त्रिदिवसीय शिविर के समापन पर बोले विधायक डॉ संपत अग्रवाल-“यह कोई आयोजन नहीं, नेतृत्व की नींव है”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हरे-भरे पर्वतीय क्षेत्र मैनपाट में भाजपा का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर पार्टी के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के समर्पण और संगठनात्मक दृष्टिकोण की एक मिसाल बनकर संपन्न हुआ। प्रदेश के ‘शिमला’ कहे जाने वाले इस स्थल की प्राकृतिक शांति के बीच राजनीतिक अनुशासन और वैचारिक प्रतिबद्धता का यह शिविर न केवल संवाद का मंच बना, बल्कि आत्म-चिंतन और नवाचार का भी आधार रहा।

मूल्यों और विचारों की संकल्पभूमि बनी मैनपाट की वादियाँ

बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने इस अवसर पर शिविर को नेतृत्व निर्माण की एक जीवंत प्रयोगशाला” बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाने की यात्रा है, जहाँ अनुशासन, विचार और संगठन का समन्वय होता है। हम सब एक परिवार है । और परिवार के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने अपनी अनुभूति साझा करते हुए कहा, “इस प्रशिक्षण शिविर ने मुझे मेरे छात्र जीवन की याद दिला दी, जहाँ समयपालन, संयम और समर्पण हमारे जीवन का हिस्सा था।”

अनुशासित दिनचर्या से आत्मसुधार की दिशा

विधायक डॉ अग्रवाल ने शिविर की दिनचर्या का वर्णन करते हुए बताया कि सभी प्रतिनिधियों ने प्रातः योगाभ्यास से दिन की शुरुआत की, तत्पश्चात विभिन्न सत्रों में भाग लेकर संगठन के रणनीतिक पक्षों को गहराई से जाना। उन्होंने कहा, “यहां हम नेता नहीं, एक छात्र बनकर आए थे—अनुशासन की भावना से ओतप्रोत, सेवा और विचार के उद्देश्य से प्रेरित।

राजनीतिक कार्यकर्ता से जनसेवक तक की यात्रा

विधायक ने स्पष्ट किया कि एक भाजपा कार्यकर्ता का मूल धर्म केवल चुनावी राजनीति नहीं, बल्कि समाज की सेवा है। उन्होंने कहा, हमें केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाना है, ताकि पार्टी की जड़ें बूथ स्तर तक गहराई से फैली रहें। यही संगठन की असली शक्ति है।

सामाजिक समरसता और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब

विधायक डॉ अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें तथ्यों के आधार पर संयमित और सटीक जवाब देने की रणनीति अपनानी होगी। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ने और भाजपा के विचारों को सकारात्मकता के साथ प्रस्तुत करने की सलाह दी।

डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की जनजागरण यात्रा

विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने विकास को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। उन्होंने बताया कि इसकी उपलब्धियों और इनिशिएटिव्स को गांव–गांव और घर–घर तक पहुंचाने का संकल्प इस प्रशिक्षण शिविर का एक अहम उद्देश्य है।

भाजपा—एक राजनीतिक दल नहीं, विचारों का समर्पित आंदोलन

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा, भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, यह विचार, मूल्य और सेवा से जुड़ा एक समर्पित आंदोलन है। यही कारण है कि आज भी देश में मोदी जी की सरकार को जनता का अटूट समर्थन प्राप्त है। हम जनता के दिलों से जुड़ते हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

समापन अवसर पर भावनाओं का विस्फोट

शिविर के समापन पर वातावरण उल्लास और जोश से भर उठा। मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और विधायकगण एक मंच पर आए, जहाँ भावनात्मक एकता और संगठनात्मक ऊर्जा की मिसाल देखने को मिली। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने झूमकर भाग लिया और एकजुटता का प्रदर्शन किया।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button