छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्यराष्ट्रीय

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बसना में माँ दुर्गा की पूजा कर की क्षेत्र की खुशहाली की कामना, श्री राम जानकी मंदिर में प्रज्वलित किया ज्योति कलश, दी शुभकामनाएं

बसना । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर, बसना नगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भक्ति का माहौल छाया रहा। नवरात्र के प्रथम दिन, क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मंदिर पहुंचकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की और ज्योति कलश प्रज्वलित किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां दुर्गा का आगमन हमारे जीवन में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है। यह पर्व हमें बताता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। यह नौ दिन हमें न केवल देवी की पूजा करने का अवसर देते हैं, बल्कि आत्म-चिंतन और आत्म-शुद्धि का भी संदेश देते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मां दुर्गा शक्ति, साहस और धैर्य का प्रतीक हैं। उनका प्रत्येक रूप हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और समाज में सकारात्मकता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व नारी शक्ति का सम्मान करने का भी प्रतीक है। हमें हर रूप में नारी का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह सृष्टि की जननी और शक्ति का स्रोत है। मैं कामना करता हूँ कि मां दुर्गा हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता लाएं और हमारे क्षेत्र को हर संकट से बचाएं।

इस दौरान मंदिर में श्री राम जानकी मंदिर समिति बसना के मुख्य संरक्षक डॉ संपत अग्रवाल के साथ संरक्षकआनंद मदनानी,संरक्षक डाॅ एन के अग्रवाल,संरक्षक राधेलाल अग्रवाल,अध्यक्ष रमेश अग्रवाल,सचिव अभय धृतलहरे,सचिव निर्मल दास सह,कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य जयनारारायण अग्रवाल,श्याम लाल अग्रवाल, अभिमन्यु जायसवाल,पुरुषोत्तम धृतलहरे जनपद सदस्य पिथौरा,विधायक निज सहायक बसना नरेंद्र बोरे ,प्रदीप दास राजन,अर्चक पुरोहित संदीप शास्त्री,युवा नेता सोनू छाबड़ा,राजेन्द्र डोंगरे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के साथ पूजा में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button