माई की बगिया में विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने की जनता से भेंट-मुलाकात, जनता से हुए रूबरू सुनी समस्याएं, अब होगा हर बुधवार को भेंट-मुलाकात का आयोजन
महासमुंद। लोकसभा चुनाव के चलते लंबे समय से जनता से दूर होने के बाद, एक बार फिर जनता के बीच उनकी समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने जनता के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की है। लंबे समय के बाद उन्होंने आज आरंग के माई की बगिया जनता के साथ भेंट मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से आए लोगों से विधायक गुरू खुशवंत साहेब ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि, सारी समस्याएं जल्द से जल्द निराकृत के जाएगी। आज के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ज्यादातर लोग बे मौसम बारिश और अंधड़ के चलते हुए नुकसान के साथ ही पेयजल की समस्या, आवास की समस्या, राशन कार्ड की समस्या, इलाज संबंधी मांगे लेकर पहुंचे थे। जिनकी समस्याओं और आवेदनों को विधायक ने सुनकर लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस पर त्वरित निराकरण करने के लिए कहा।
इस दौरान विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मीडिया से कहा कि, क्षेत्र की जनता से जुड़ाव के लिए जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। चुनाव की व्यस्तता के चलते जनता की समस्याओं को नहीं सुन पा रहे थे। अब एक बार फिर से हर बुधवार को जनता के बीच पहुंचने के लिए भेट मुलाकात का आयोजन होगा। ताकि क्षेत्र की जनता अपने विधायक से सीधे अपनी बात रख सके। उन्होंने कहा कि, जनता से जुड़ने का यह बेहतर तरीका है और हर बुधवार को इसका आयोजन जनता के लिए किया जाएगा। चुनाव व्यस्तता के चलते जनता से थोड़ी दूरी जरूर हुई, लेकिन अब इसपर अमल किया जाएगा।