
महासमुंद। अलग-अलग विभागों में बनाए गए विधायक प्रतिनिधियों को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि जिला अस्पताल महासमुंद में अग्रज शर्मा को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। वहीं मंगेश टांकसाले को खनिज विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। इसी प्रकार हरजिंदर सिंह सलूजा (शम्मी) को उप तहसील राजस्व झलप, संतोष राजू साहू को आबकारी विभाग एवं विनोद रात्रे को परिवहन विभाग का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को नए दायित्व मिलने पर बधाई। आप सभी महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता निभाएंगे। आमजन की समस्याओं को दूर कर निराकरण करने का कार्य भी करेंगे। वहीं रविवार को विधायक प्रतिनिधियों ने कार्यालय पहुंचकर विधायक से मुलाकात भी की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण ललिता अग्रवाल, मुन्ना साहू उपस्थित थें।