
महासमुंद। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा आज खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए आज सुबह 10.30 बजे किट वितरण करेंगे। बता दें कि विधायक श्री सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा किया था कि वें क्षेत्र में नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण करेंगे। इस कार्य की शुरुआत उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। इससे पहले भी सप्ताहभर पहले 6 अक्टूबर को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण किया था। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना था। आज भी वें खरोरा अस्पताल में शिशुओं के लिए किट वितरण के साथ भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे।