खेलराजनीतिरायपुर संभाग

आरंग MLA गुरू खुशवंत साहेब के नेतृत्व में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली आभार रैली, जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- समय आने पर देंगे किसी एक पद से इस्तीफा

राजा मोरध्वज की नगरी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की गई घोषणा

महासमुंद – रायपुर लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल जीत के बाद पहली बार आज आरंग पहुंचे। आरंग विधानसभा के विधायक गुरू खुशवंत साहेब के नेतृत्व आभार रैली निकाली गई। इस दौरान सर्व समाज और कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह लड्डुओं और फूलों से तौलकर उनका स्वागत किया। रैली के बाद विधायक कार्यालय के पास आयोजित सभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आमजनता को संबोधित किया। इसके पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत के लिए मंच से आरंग विधानसभा के सभी नागरिकों को आभार प्रकट किया। सांसद ने राजा मोरध्वज की नगरी को पर्यटन के रूप में विकसित करने का भी ऐलान किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, आरंग विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता जनता ने विधायक के नेतृत्व में एक बड़ी बहुमत उन्हें दिलाई है, जिसके लिए वे आभारी है। उन्होंने कहा कि, केंद्र के मोदी सरकार की जो भी योजनाएं हैं, अब उनके माध्यम से आरंभ विधानसभा में छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की योजनाओं से भी विकास किया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद या फिर विधायक पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि, जब समय आएगा तब किसी एक पद से भी इस्तीफा देंगे। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि, केंद्र ने एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें सांसद बनाया है, इसलिए केंद्रीय नेतृत्व जो चाहेंगे वही वह करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि यदि कोई विधायक नहीं है फिर भी उन्हें 6 महीने तक मंत्री बनाया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि, रायपुर मेरा घर है और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है, और एक विकसित छत्तीसगढ़ का सपना है। जिसे हम पूरा करेंगे। वही इस दौरान आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद आरंग विधानसभा में और भी तेजी से विकास कार्य होंगे। छत्तीसगढ़ में मंत्री रहते हुए उनका आरंग क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है। अब केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। उन्होंने राजा मोरध्वज की नगरी आरंग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया है।

Related Articles

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button