छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब के साथ भारतमाता तथा छतीसगढ़ महतारी की पूजा कर ध्वजारोहण किया

आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग में स्वन्त्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने विधायक गुरु खुशवंत साहेब के साथ भारतमाता तथा छतीसगढ़ महतारी की पूजा कर ध्वजारोहण किया तथा देश के वीर शहीदों को नमन किया । इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष हिरामन कोसले , सभापति गण नरेंद्र लोधी, पुष्कर साहू, सुनीता विनायक धुरंधर, चितरेखा विक्रम परमार, भानमती राकेश सोनकर , सेवती तोषण साहू, पार्षद गण

तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, इंजी द्वय हरीश मांझी, केशनाथ साहू बीजेपी आरंग मंडल तथा महिला मोर्चा के पदाधिकारी गण सहित नगर पालिका के स्टाफ और नागरिक गण उपस्थित थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button