छत्तीसगढ़तकनीकीरायपुर संभाग

NATIONAL IVF DAY: महासमुंद की ज्योति IVF & टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर बना निःसंतान दंपतियों के लिए वरदान, अब तक 40 से अधिक परिवारों में गूंजी किलकारी, अनुभव बताते माता-पिता के छलके आँशु

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। विश्व आईवीएफ(IVF) दिवस के अवसर पर आज महासमुंद के ज्योति आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के द्वारा “किलकारी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन तमाम दंपत्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अब तक आईवीएफ(IVF) पद्धति के जरिए अपने घरों में संतान की खुशियां बिखेरी। जिनकी किलकारी से आज उनका सालों से सुना घर चहक रहा है। आपको बता दें कि, महासमुंद के गंज पारा स्थित ज्योति आईवीएफ एन्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर जिले का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर है। जहां IVF पद्धति से निःसंतान दंपतियों को उच्च स्तरीय सुविधा के साथ इलाज किया जाता है। जिसकी साल 2022 में नींव रखी गई थी। आज पहली बार जिले में विश्व आईवीएफ दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से किलकारी कार्यक्रम मनाया गया, जहां पर 40 से अधिक पैसे दंपत्ति शामिल हुए, जिनके घर आईवीएफ के जरिए किलकारी गूंज रही है। और वे दंपत्ति भी मौजूद रहे जिनके घर आने वाले समय में किलकारी गूंजने वाली है। सभी को संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किया। ज्यादातर माता-पिता की आंखें अनुभव साझा करते समय भर आई। क्योंकि लंबे समय से वे और उनके परिवार संतान सुख के लिए परेशान थे, लेकिन महासमुंद के डॉक्टर ज्योति आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने उन्हें एक नया मुकाम दिया और उनके घर भी सालों बाद किलकारी गूंजने लगी। सभी ने संस्था के डायरेक्टर डॉ ज्योति कालीकोटी और डॉ एच.बी.कालाकोटी को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। इस दौरान संस्था की डायरेक्टर डॉक्टर ज्योति कालीकोटी ने ढिंढोरा-24 से चर्चा करते हुए बताया कि, हमारी संस्थान ज्योति आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का उद्देश्य, इनफर्टिलिटी के प्रति लोगों को जागरूक करना और उपलब्ध उपचार पद्धति को लोगों तक पहुंचाना है। हमने 40 से अधिक परिवार को आईवीएफ के जरिए सफल उपचार कर हेल्दी बेबी सौंपा है। IVF के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉ ज्योति आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर गंजपारा महासमुंद से परामर्श ले सकते हैं।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button