
महासमुंद,/ जनसमुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह का आज शुभारंभ हुआ। भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की। इसी के साथ जिले में पोषण माह 2025 का आगाज हुआ, जो आगामी 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
इस अभियान के अंतर्गत जिले में जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, नगरीय निकायों, विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मंडलियों, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना सहित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जटवार ने बताया कि पोषण माह 2025 के दौरान जिले में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। जिसमें स्वास्थ्य, आयुष, योग आयोग, शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 18 सितंबर, 25 सितंबर व 9 अक्टूबर को एवं उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, बिहान, योग आयोग द्वारा 2 अक्टूबर को तथा ग्राम स्तर पर 15 अक्टूबर को मोटापे की रोकथाम हेतु चीनी एवं तेल की खपत कम करने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, आयुष विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा 19 सितम्बर, 26 सितंबर, 03 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को मेन स्ट्रीमिंग गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 20 सितम्बर, 21 सितम्बर, 27 सितम्बर, 28 सितम्बर, 4 अक्टूबर, 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी विभाग, नगरीय प्रशासन, लोक सेवा केंद्र एवं डाक विभाग, सहयोगी संस्था द्वारा कन्वर्जेंट एक्शन एवं डिजिटलीकरण गतिविधि आयोजित किया जाएगा। 22 सितम्बर, 29 सितम्बर, 6 अक्टूबर व 13 अक्टूबर को स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य, यूनिसेफ एवं शिक्षा विभाग द्वारा 30 सितम्बर को ईसीसीई गतिविधि खेल आधारित शिक्षा पर परवरिश के चैम्पियनशिप कार्यक्रम पर पालक सत्र का आयोजन किया जाएगा। 23 सितम्बर, 7 अक्टूबर, 14 अक्टूबर को स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, बिहान, एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर विशेष गतिविधि एवं स्वास्थ्य, आयुष, यूनिसेफ एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा 24 सितम्बर, 01 अक्टूबर व 8 अक्टूबर को शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी प्रथाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह के समापन अवसर पर 16 अक्टूबर को जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन संबंधित विभागों एवं सहयोगी संस्था द्वारा किया जाएगा



