महासमुंद में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत, महासमुंद में एयरफोर्स के अधिकारियों ने बच्चों को दी जानकारी
महासमुंद – छत्तीसगढ़ में आज से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पूरे प्रदेश सहित आज महासमुंद में भी साला प्रवेश उत्सव मनाया गया। महासमुंद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल व अंग्रेजी माध्यम स्कूल में साला प्रवेश उत्सव के साथ इस बार रोजगार मूलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को एयरफोर्स में जाने के टिप्स भी बताए गए। भोपाल से एयरफोर्स के अधिकारी सार्जेंट आंनद और कॉर्पोरल छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे थे। जिन्होंने एयरफोर्स की तैयारी के साथ-साथ जरूरी पहलुओं पर प्रकाश डाला। वही मीडिया से चर्चा करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग अधिकारी ए.ओ.लॉरी ने बताया कि, स्कूली छात्र-छात्राओं को डिफेंस से जोड़ने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों को महासमुंद आमंत्रित किया गया है। जो 3 दिनों तक यहां रहकर जिले के सभी ब्लॉक में स्कूली छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें डिफेंस और अग्नि वीर ने प्रति जागरूक करेंगे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि, आज से नई शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आगाज हो चुका है। हर ब्लॉक में हर दिन बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इस शिक्षा सत्र में शुरू से ही प्रैक्टिकल पर जोर दिया जाएगा। इसे लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इस वर्ष शासकीय स्कूलों का ग्राफ प्रतिशत बढ़ा है। जिसे और आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा।