छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

वन विभाग के 13 IFS अफसरों का तबादला, सौंपी नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के 13 IFS अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। सीसीएफ स्तर के अधिकारियों को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर बाकायदा वन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। राजेश कुमार चंदेले, एस वेंकटाचलम, डॉ. के. मैचियो, माथेश्वरन व्ही., एम मर्सिबेला, मनोज कुमार पांडेय, आलोक कुमार तिवारी, अमिताभ वाजपेयी, रमेश चंद्र दुग्गा, दिलराज प्रभाकर, अभिषेक कुमार सिंह, मनिवासगन एस. और स्टायलस मंडवी को नई जिम्मेदारी दी गई है।

WhatsApp Image 2025 09 15 at 2.47.32 PM
WhatsApp Image 2025 09 15 at 2.47.32 PM1

Related Articles

Back to top button