नगर पालिका महासमुंद के नए अध्यक्ष निखिलकांत साहू और 30 पार्षदों ने ली पद और गोपनियता की शपथ, भाजपा और कांग्रेस के नेता शपथ ग्रहण समारोह में रहे मौजूद
अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर ने अध्यक्ष और पार्षदों को दिलाई शपथ

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद। नगर पालिका में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर रविराज ठाकुर ने नगर पालिका महासमुंद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू और पालिका के 30 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर भाजपा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शामिल हुए। राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने अध्यक्ष पद की शपथ ली, जिसके बाद बारी-बारी से नगर पालिका के 30 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने नगर के विकास के प्रति खुद को प्रतिबद्ध बताया और कहा कि, वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जो कुछ भी सिखाया है, जो अपने अनुभव से लाभ दिया है, उन्हें वो अपने सभी पार्षदों के साथ एकजुट होकर, मिलकर शहर के विकास में अपना योगदान देगा। शंकराचार्य भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।