छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर की समझाइश पर माने ग्राम अमलोर के ग्रामीण

शिक्षक व्यवस्था के बाद खोला गया स्कूल का ताला, पिछले 4 दिनों से तालाबंदी कर आंदोलन कर रहे थे ग्रामीण

महासमुंद। ग्राम अमलोर के हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी व स्कूल भवन की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से ग्रामीण ताला लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। आज जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ग्राम अमलोर पहुंचे। धरनारत ग्रामीणों को जिला पंचायत सभापति अमर ने समझाइश देते हुए बीईओ को ग्रामीणों की मांग पर शीघ अमल करने कहा। जिस पर बीईओ ने 1 शिक्षका का तत्काल व्यवस्था कर अन्य विषयों के शिक्षक कल तक व्यवस्था करने की बात कही। वहीं, स्कूल भवन की मांग पर अमर ने कलेक्टर से चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। तथा ग्रामीणों को उन्होंने बताया कि डीएमएफ मद से हाईस्कूल हेतु भवन की स्वीकृति मिली है। शीघ्र ही नए भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

IMG 20220926 WA0033

अमर चंद्राकर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि इस प्रकार से आंदोलन करते रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अमर ने बताया कि वर्तमान में अमलोर के मीडिल स्कूल का अतिरिक्त भवन निर्माणाधीन है, यह भवन पूर्ण होने पर बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। शिक्षक की व्यवस्था होने तथा शीघ्र नए भवन बनाए जाने की जानकारी मिलने के बाद सरपंच, ग्राम प्रमुख व पालकों की उपस्थिति में स्कूल का ताला खोला गया। ज्ञात हो कि अमलोर के ग्रामीण पिछले 5 साल से हाईस्कूल भवन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

IMG 20220926 WA0035

यहां 98 बच्चे पंजीकृत है। हाईस्कूल का संचालन 2017-18 से हो रहा है, लेकिन स्वंय का भवन नहीं है। आज भी मिडिल स्कूल के भवन में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। महासमुंद ब्लॉक के ग्राम अमलोर में हाईस्कूल भवन व शिक्षक की कमी के चलते 22 सितंबर से बच्चों व पालकों ने ताला जड़ दिया था। इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, बाबूराम ध्रुव, दुकालू राम ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, हेमंत ध्रुव, महेश निषाद, शत्रुहन निषाद, टोमन ध्रुव, गंगाराम निषाद, भीखम ध्रुव, आशाराम खैरवार, लालसिंह ध्रुव, सुमेर सिंह ध्रुव, पंचू ध्रुव, दिनेश ध्रुव, बाबुलाल ध्रुव, घनाराम ध्रुव, गंगाधर ध्रुव, दुलूराम ध्रुव, शिवप्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button