छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर महासमुंद पुलिस ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा, थाना परिसर एवं कार्यालय परिसरों में की गई साफ सफाई

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत महासमुन्द जिले के थाना परिसर एवं कार्यालय परिसरों में साफ सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया गया।
आयोजन के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने आसपास की साफ सफाई कर वातावरण शुद्ध रखने लिया गया संकल्प
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह द्वारा आमजन से अपने आसपास के जगहों की साफ सफाई कर वातावरण को शुद्ध रखने की गई अपील

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के द्वारा महासमुन्द जिले के थाना परिसर एवं कार्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान/ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Articles

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष, महासमुन्द श्रीमती राशि महिलांग, अनुविभागीय अधिकारी (पु.), रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी महासमुन्द, सायबर सेल प्रभारी एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में भारत में हर वर्ष 2 अक्टूबर के दिन को महात्मा गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा को लेकर न सिर्फ भारत वर्ष का बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहें। मानवता की पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के असीम एवं अनंत योगदान को आज संपूर्ण राष्ट्र ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व स्मरण कर स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहा है। इसी कडी में थाना परिसरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान चलाकर थाना परिसर एवं कार्यालय परिसरों की सफाई कराकर हरा-भरा एवं सौंदर्यीकरण किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग के द्वारा अपने उद्बोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “स्वच्छ भारत” के सपने को साकार करने के लिए महासमुन्द जिले के नगरों को स्वच्छ बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महासमुन्द मंजुलता बाज, प्रशिक्षु डीएसपी मोनिका श्याम, थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक शसांक पौराणिक, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रभारी रक्षित निरीक्षक दीप्ती कश्यप, एवं थाना कोतवाली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button