छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर कुनकुरी-रनपुर मार्ग पर ईब नदी पर बनेगा उच्चस्तरीय पुल, 4.86 करोड़ की लागत से 120 मीटर पुल का किया जाएगा निर्माण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर जशपुर जिले में विकास के कार्य तेजी से संचालित हो रहे हैं.  इससे जिले की तस्वीर बदलने लगी है.  अधोसंरचना निर्माण कार्यों की लगातार मिल रही स्वीकृति और निर्माण कार्यों में गति पकड़ने से सुदूर अंचल मुख्य पहुंच मार्ग से जुड़ने लगे है. इससे विकासकार्यो को संचालित करने में आसानी हो रही है. इसी कड़ी में जशपुर के कुनकुरी-रनपुर मार्ग पर ईब नदी पर 120 मीटर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाएगा. 4 करोड़, 86 लाख, 85 हजार की लागत से बनने वाली इस पुल के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृत मिल चुकी है. 

पुल बन जाने से 8 ग्रामों के 10 हजार से अधिक निवासियों को होगा लाभ

इस पुल के बन जाने से आसपास के 8 गांवों के  10,500 से अधिक निवासियों को इसका लाभ मिलेगा.  ग्रामीणों को बरसात के दिनों में हो रही असुविधा से मुक्ति मिलेगी और विकासकार्यों को गति मिलेगी. शासकीय योजनाएं भी बरसात के दिनों में आसानी  से संचालित हो सकेगी. पुल के निर्माण होने से बरसात के मौसम में छात्र आसानी से स्कूल और कॉलेज  जा सकेंगे. आपात स्थिति में एम्बुलेंस की पहुंच आसान होगी. इससे मरीजों को समय पर इलाज हो सकेगा. किसानों द्वारा उत्पादित फसल बरसात के दिनों में भी आसानी से बाजार तक पहुंच पाएगी और नदी की तेज बहाव भी राशन सामग्री और अन्य जरूरत की चीजें की पहुंच पर बाधा नहीं बनेगी.

Related Articles

Back to top button