पिथौरा के उजाला पैलेस में चल रहा था गुल नामक जुआ, एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 जुआरियों को किया गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस से जुड़े लोग और बड़े व्यापारियों के नामचीन जुआरी शामिल, देखें नाम..
6 लोगों को मिली जमानत तो आपराधिक प्रकरण के चलते 20 लोग गए जेल

मनोहर सिंह राजपूत(एडिटर इन चीफ)
महासमुंद – जुए के फड़ पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
52 परियों के 26 दीवाने गिरफ्तार
पिथौरा में जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई
पिथौरा के उजाला पैलेस में चल रहा था गुल नामक जुआ
मौके से 26 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार
जुआरियों से 5 लाख 30 हजार नगद जब्त
09 कार, 07 मोटरसायकल, 28 नग मोबाइल भी किया गया जब्त
पिथौरा, बसना और सरायपाली के नामचीन जुआरी है सभी आरोपी
भाजपा कांग्रेस से जुड़े नेता और बड़े व्यापारी है सभी जुआरी
पुलिस ने जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 एवं BNS की धारा 111, 112, 3(5) के तहत की कार्रवाई
6 जुआरियों को मिली जमानत
शेष 20 जुआरियों को कोर्ट में पेशकर भेजा गया जेल
20 लोगों पर अपराधिक प्रकरण होने पर जमानत हुई खारिज
2 एसडीओपी, 5 थाने के टीआई और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई, खबर को ऊपर स्लाइड कर नीचे पढ़े सूची में सभी का नाम…


