छत्तीसगढ़धर्म एवं साहित्य

श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने किया रुद्राभिषेक, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना, शिव आराधना का विशेष महत्व, रुद्राभिषेक से मिलती है सुख-शांति की कामना

रायपुर । इस वर्ष श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर राजधानी रायपुर में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ रायपुर के भाटागांव स्थित दक्षिणेश्वर मां काली मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पूरे प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पूजा के बाद विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि आज श्रावण मास का अंतिम सोमवार है, श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का एक विशेष समय होता है। इस शुभ अवसर पर सहपारिवार रुद्राभिषेक कर मैंने प्रदेश के सभी लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है। मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी की मनोकामनाएं पूरी करें और सबका जीवन खुशियों से भर दें।

उन्होंने आगे कहा कि धार्मिक आयोजन हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे कार्यक्रम हमें एकजुट होने और हमारी परंपराओं को बनाए रखने का मौका देते हैं। इन आयोजनों में सभी मिलकर एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करते हैं, जिससे हमारे समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ता है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि वे हमेशा से समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बसना विधानसभा क्षेत्र विकास करना है, ताकि यहाँ के लोग एक बेहतर जीवन जी सकें।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालु मौजूद थे।

Dhindora24 (Desk)

ढिंढोरा 24 एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Back to top button