छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर महासमुंद जिला जेल में रक्तदान शिविर का आयोजन, जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा सहित 9 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

महासमुंद। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिला जेल महासमुंद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन महासमुंद के सहयोग से किया गया था।
*9 अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया रक्तदान*
जिला जेल महासमुंद के अधीक्षक मुकेश कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 9 अधिकारी और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इनमें डॉ. महेंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण सारंग, श्रवण साहू, प्रवीण कुमार, अनिल कुशवाहा, संतु बघेल, तोषण लाल कुर्रे और अजीत खांडेकर शामिल थे।
*चिकित्सकीय टीम की भूमिका*
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. प्रतीति पांडे, ओमप्रकाश पटेल, कुसुम साहू, सुनील साहू और देव कुमार काउंसलर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस रक्तदान शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर मानवता की सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।