छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

नया रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई उड़े परखच्चे

Raipur Road Accident : नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई। यह घटना सत्य साई अस्पताल के पास हुई, जहां निखिल अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बुलेट के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।

निखिल कश्यप 19 साल के थे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे। रिश्ते में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे लगते थे। हादसे में निखिल की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के वक्त बाइक की रफ्तार कितनी थी और डिवाइडर से टकराने का क्या कारण था। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button